भोजपुरः जिले में एसआईएस बहियारा ट्रेनिंग सेंटर की तरफ से कोईलवर थाना परिसर में सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पद के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया गया. जिसमें लगभग 4 सौ बेरोजगार युवकों ने भाग लिया.
विशेष भर्ती अभियान
इस विशेष भर्ती में युवकों से योग्यता के अनुसार सौ अंक की लिखित परीक्षा ली गयी. जिसमें 229 अभ्यर्थी सफल हुए. सभी अभ्यर्थियों को कोइलवर के बहियारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है. इसकी जानकारी एसआईएस बहियारा प्रशिक्षण केंद्र के लक्ष्मी नारायण ने दी.
बहाली की अंतिम तारीख 17 नवंबर
वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि सोमवार को चांदी थाना परिसर में गार्ड और सुपरवाइजर की बहाली आयोजित की जाएगी. एसआईएस की बहाली प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू की गई थी. जो सोमवार को खत्म हो जाएगी. इस दौरान जिले के 29 थाना परिसर में अलग-अलग परीक्षा ली गई है. जिसकी बहाली की अंतिम तिथि 17 नवंबर है.