भोजपुर: जिले में कोरोना महामारी को लेकर इन दिनों घोर लापरवाही बरती जा रही है. इसके कारण कई लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है.
कोरोना महामारी को लेकर आम लोगों के बीच भ्रम की स्थिति हो गई है. इस कारण लोगों को लग रहा है कि कोविड-19 का खतरा अब लगभग समाप्त हो गया है. लेकिन ऐसा सोचना लोगों के लिए मौत को दावत देने से कम नहीं है. शहर के अति व्यस्तम इलाकों में लोग दो गज की दूरी बनाए रहने की आदत तो बिल्कुल ही छोड़ चुके हैं. सड़कों पर बेधड़क बाइक या पैदल चलने वाले लोग बिना मास्क पहने सरेआम घूम रहे हैं.
चुनावी रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
इस संबंध में ईटीवी भारत संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बात की. इस दौरान लोगों ने बताया कि कोरोना जैसी कोई बिमारी है ही नहीं. उल्टे सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों ने कहा कि सरकार भ्रम फैला रही थी. उनका मानना है कि दुर्गा पुजा पर रोक लगाना गलत था. जब पुजा पर रोक लगी तो चुनावी रैलियों पर भी रोक लगनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा कहीं देखने को नहीं मिला कि रैलियों में भीड़ या प्रचार में आएं नेता जी मास्क पहने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते देखे गए.