ETV Bharat / state

भोजपुर में उड़ रही लॉकडाउन की धज्जियां, कोरोना को न्योता देते नजर आ रहे लोग - social distance violation

कोरोना काल में भोजपुर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वहां संक्रमण का खतरा भी तेजी से बढ़ने लगा है. जिले की कई प्रमुख सड़कों पर रोजाना जाम रहता है.

भीड़ के कारण कोरोना का खतरा
भीड़ के कारण कोरोना का खतरा
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 5:19 PM IST

भोजपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बावजूद लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. सड़कों पर काफी भीड़ देखी जा रही है.

लॉकडाउन में लोगों के बेवजह घरों से बाहर निकलने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा रखी है. लेकिन जिलावासी मानने को तैयार नहीं हैं. जिस तरह से भोजपुर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वहां संक्रमण का खतरा भी तेजी से बढ़ने लगा है.

इन इलाकों में भारी भीड़
जिले की कई प्रमुख सड़कों पर रोजाना जाम रहता है. जिसमें कतीरा ओवरब्रिज, गोपाली चौक, अस्पताल रोड महावीर टोला, शिवगंज शामिल है. जहां जिलावासी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर बाइक और पैदल टहलते नजर आ रहे हैं. वहीं ठेला लगाकर सब्जी और फल बेचने वाले दुकानदार भी बिना मास्क के दुकान चला रहे हैं.

bhojpur
भीड़ के कारण कोरोना का खतरा

नाकाम दिख रहा प्रशासन
इस संबंध में जिले के अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सिर्फ नाम का रह गया है. जिले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही हैं. जिला प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर केएन सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसमें कहीं ना कहीं ट्रैफिक का बढ़ना एक मुख्य वजह हो सकता है.

bhojpur
सामाजिक दूरी का उल्लंघन

भोजपुर में कोरोना
ट्रैफिक डीएसपी रूपेश कुमार की मानें तो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस के जवान लगातार ट्रैफिक को नियंत्रण करने में लगे हुए हैं. लोगों को भी समझाया जा रहा है कि बेवजह सड़कों पर भीड़ ना करें. बता दें कि कुल संक्रमितों की संख्या 3058 है जबकि 2413 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 21 लोगों की मौत हो गई है. उसके साथ ही कोरोना का 624 केस अभी भी एक्टिव है. बावजूद इसके जिलेवासी कोरोना को मजाक समझते हुए सड़कों पर भीड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसे रोकने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रही है.

भोजपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बावजूद लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. सड़कों पर काफी भीड़ देखी जा रही है.

लॉकडाउन में लोगों के बेवजह घरों से बाहर निकलने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा रखी है. लेकिन जिलावासी मानने को तैयार नहीं हैं. जिस तरह से भोजपुर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वहां संक्रमण का खतरा भी तेजी से बढ़ने लगा है.

इन इलाकों में भारी भीड़
जिले की कई प्रमुख सड़कों पर रोजाना जाम रहता है. जिसमें कतीरा ओवरब्रिज, गोपाली चौक, अस्पताल रोड महावीर टोला, शिवगंज शामिल है. जहां जिलावासी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर बाइक और पैदल टहलते नजर आ रहे हैं. वहीं ठेला लगाकर सब्जी और फल बेचने वाले दुकानदार भी बिना मास्क के दुकान चला रहे हैं.

bhojpur
भीड़ के कारण कोरोना का खतरा

नाकाम दिख रहा प्रशासन
इस संबंध में जिले के अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सिर्फ नाम का रह गया है. जिले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही हैं. जिला प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर केएन सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसमें कहीं ना कहीं ट्रैफिक का बढ़ना एक मुख्य वजह हो सकता है.

bhojpur
सामाजिक दूरी का उल्लंघन

भोजपुर में कोरोना
ट्रैफिक डीएसपी रूपेश कुमार की मानें तो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस के जवान लगातार ट्रैफिक को नियंत्रण करने में लगे हुए हैं. लोगों को भी समझाया जा रहा है कि बेवजह सड़कों पर भीड़ ना करें. बता दें कि कुल संक्रमितों की संख्या 3058 है जबकि 2413 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 21 लोगों की मौत हो गई है. उसके साथ ही कोरोना का 624 केस अभी भी एक्टिव है. बावजूद इसके जिलेवासी कोरोना को मजाक समझते हुए सड़कों पर भीड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसे रोकने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.