भोजपुर: बिहिया थाना क्षेत्र बेलवनिया गांव के बधार में बुधवार की दोपहर विषैले सांप ने एक युवक को काट लिया. जिसके बाद युवक की जिंदगी बचाने के लिए परिजन विषैले सांप को पकड़ कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेते आए.
वहीं, हॉस्पिटल के इमरजेंसी कक्ष में मरीज के साथ-साथ पॉलीथिन में लाए गए सांप को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. कक्ष के अंदर पॉलीथिन में रखे सांप को देखकर डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक हतप्रभ हो गए. सांप के काटने से आक्रांत युवक का इलाज इमरजेंसी कक्ष में चल रहा है. सर्पदंश का शिकार युवक रीतेश कुमार सिंह बिहिया थाना के बेलवनिया गांव निवासी गजेन्द्र सिंह का पुत्र है.
सांप के साथ परिजन पहुंचे अस्पताल
घटना के संबंध में बताया जा रहा कि बेलवनिया निवासी रीतेश कुमार सिंह बुधवार की दोपहर गांव के बधार में खेत पटवन करने के दौरान काले रंग के विषैले सांप ने पैर में काट दिया. वहीं मौजूद लोगों ने डंडा की मदद से सांप को पकड़ लिया. इसके बाद एक पॉलीथिन में डालकर सर्पदंश के शिकार युवक समेत उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए.
सांप को पहचानने से डॉक्टर ने किया इनकार
परिजनों ने बताया कि गांव पर झाड़-फूंक भी कराए थे. सांप को पकड़ कर इसलिए लाए हैं कि उसे देखकर अच्छा से इलाज हो सके. हालांकि, डॉक्टर ने सांप को पहचानने से इनकार कर दिया. डॉक्टर के अनुसार, युवक की हालत अभी ठीक है और वह खतरे से बाहर है.