भोजपुर: कायमनगर इलाके से अवैध शराब की बरामदगी के मामले में कोइलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा पर निलंबन की गाज गिरी है. मद्यनिषेध विभाग के आईजी अमृत राज के आदेश के आलोक में एसपी हर किशोर राय ने अवैध शराब की बरामदगी को लेकर कोइलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: ऐसा भी नंबर होता है क्या? कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट में 'जीरो-जीरो'
200 लीटर शराब बरामद
बता दें कि अवैध शराब बरामदगी के बाद जिले में किसी थानाध्यक्ष पर निलंबन का यह पहला मामला है. आईजी के आदेश पर इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कोइलवर थाना और मुफस्सिल थाना की सीमा से सटे कायमनगर इलाके में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है. जिसके बाद 29 जनवरी को मद्यनिषेध विभाग के आईजी के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान कोइलवर के कायमनगर इलाके में 200 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा गया था. इसे लेकर थाना में केस दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें: 'आपराधिक रिकॉर्ड' पर सियासी बवाल, मांझी का 'तेज' हमला, बोले- '...अपनों के लिए दाग अच्छे हैं'
थानाध्यक्ष निलंबित
छापेमारी के बाद वापस लौटी टीम ने मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर आईजी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए विभागीय कार्रवाई का फरमान जारी कर दिया था. जिसके बाद अवैध शराब की बरामदगी के मामले में कोइलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया गया.