भोजपुरः बिहार के आरा से एक रिटायर्ड आर्मी को पीट-पीटकर घायल करने की खबर सामने आई है. रिटायर्ड फौजी को पीटने वाला कोई और नहीं बल्कि लोगों की सुरक्षा का बीड़ा उठाना वाला एक पुलिस अधिकारी है. जिसने एक मामूली से विवाद में अपनी धौंस दिखाते हुए सेवानिवृत फौजी (SI Attack On Retired Soldier In Bhojpur) की पिटाई कर दी. पूरा मामला आरा के टाउन थाना क्षेत्र के आनंदनगर शिवपुरी मोहल्ले (Anandnagar Shivpuri Mohalla) का है. पीड़ित की शिकायत के बाद दारोगा पर मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः आराः व्यवसायी से पांच लाख रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, कर्ज चुकाने के लिए रची थी साजिश
जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी मोहल्ले में गल्ली में पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में नवादा थाना में पोस्टेड दारोगा अशोक सिंह ने रिटायर्ड आर्मी विनोद सिंह और उनके बेटे के साथ मारपीट की. जिससे रिटायर्ड आर्मी विनोद सिंह और उनके पुत्र रौशन सिंह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना इंस्पेक्टर आरबी चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.
मारपीट में जख्मी रिटायर्ड फौजी विनोद सिंह का सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज किया. इस दौरान जख्मी फौजी ने बताया कि मेरे टंकी का पानी और अशोक सिंह के घर के नाली का पानी बीच गली में गिरता है. आज मेरे पानी का टंकी भर गया था और पानी सड़क पर गिर रहा था. इसी दौरान दारोगा अशोक सिंह और उनके भाई अजय सिंह सहित उनके दोनों लड़के ने आकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जिसका मैंने विरोध किया. इसी बात पर उनलोगों ने लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Bettiah Crime News: महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पिता ही निकला बेटी का हत्यारा
रिटायर्ड फौजी विनोद सिंह ने बताया कि अशोक सिंह के लड़के ने सर्विस रिवाल्वर निकालकर उनके सीने पर तान दिया. घटना के बाद टाउन थाने में अशोक सिंह पर एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया गया, जहां एफआईआर दर्ज की गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP