भोजपुर(कोइलवर): कोरोना और लॉकडाउन के कारण पिछले लगभग 10 महीनों से बंद पड़े बिहार के स्कूल और कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान 4 जनवरी से खुल गए हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूल खोलने को लेकर सरकार की ओर से कई गाइडलाइन भी जारी किया गया है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से सटे कोइलवर और उसके आसपास के क्षेत्र में भी राज्य सरकार के आदेश के बाद से स्कूलों को खोला गया.
कोरोना को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल में आने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही अन्य कोरोना गाइडलाइन्स का भी पालन करवाया गया. लंबे समय के बाद स्कूल खुलने से छात्र-छात्राओं के चेहरे पर काफी खुशी थी. हालांकि स्कूल खुलने के बाद दूसरे दिन भी स्कूलों में बच्चे की संख्या काफी कम दिखी.
'स्कूल में होगी अच्छे से पढ़ाई'
एसटीएसवी इंटरनेशनल विद्यालय की छात्रा अनिशा पाल और छात्र रोहित राज ने बताया कि काफी दिनों के बाद स्कूल खुला है. इससे हम सभी दोस्तों में काफी खुशी है. स्कूल में आने से काफी अच्छे से पढ़ाई भी होगी.
"सरकार के आदेश के बाद स्कूल को खोला गया है. साथ ही तमाम गाइडलाइन्स का भी पालन किया जा रहा है. इसके अलावा स्कूल में हर तरफ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि बीमारी से बचा जा सके."- जितेंद्र कुमार सिन्हा, प्रचार्य, सन्त त्रिदंडी स्वामी विंध्यवासिनी इंटरनेशनल विद्यालय