भोजपुर: जिले के पीरो प्रखंड़ के तेलाढ़ गांव में पं. राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान के कार्यकर्ताओं ने मास्क, सेनेटाइजर, डेटॉल, साबुन सहित अन्य सामग्री का वितरण किया. सदस्यों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता और कोरोना वायरस से बचाव के सरकारी निर्देशों के पालन को लेकर लोगों को सजग करने का अभियान चलाया.
सार्वजनिक स्थानों को किया गया सेनेटाइज
इस दौरान आस-पास के असहाय और जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहयोग करने का संकल्प दिलाया गया. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं औऱ जितौरा बाजार के मंडल अध्यक्ष विजय राय ने भी पीरो प्रखंड क्षेत्र के अगिआंव बाजार के इलाकों में लोगों को जागरूक किया. सड़क से आ रही बाइक को रुकवाकर, बैंक, अगिआंव बाजार थाना, दवा दुकान सहित कई अन्य सार्वजनिक स्थानों को सैनेटाइज किया गया. साथ ही लोगों के बीच मास्क वितरित किए गए.
सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील
उधर जितौरा मंडल में भी कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरित किया. ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए लोगो को सजग रहने की अपील की. साथ ही सोशल डिस्टेन्स का पालन करने को कहा. लोगों को हर संभव मदद करने की बात कही गई.