ETV Bharat / state

दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म पर हल्ला बोल, एसपी को हटाने की मांग - dalit girl justice

जिले की दलित नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में पुलिसिया रवैये के खिलाफ अब राजनैतिक पार्टियां धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में समतालुक समाज पार्टी ने जिला कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया.

भोजपुर में दुष्कर्म
भोजपुर में दुष्कर्म
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:15 PM IST

भोजपुर: जिले की दलित नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए समतालुक समाज पार्टी ने जिला कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मेहरा ने इस मौके पर एसपी को हटाने, विशेष न्यायालय गठित कर दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने और दुष्कर्म पीड़िता को 50 लाख रुपये सरकारी मुआवजे देने की मांग की.

यह भी पढ़ें:दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों के बचाव में उतरे एसपी: MLA राहुल तिवारी

सीएम का किया पुतला दहन
वहीं, इस मौके पर समतालुक समाज पार्टी ने मुख्यमंत्री का पुलता दहन करते हुए. सूबे के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. वहीं, पार्टी ने भोजपुर पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

क्या है मामला?
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहपुर थाने के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी शौच करने के लिए बाहर गई थी. तभी किशोरी को गांव के ही दो स्कूटर सवार लड़कों ने अगवा कर लिया. इसके बाद उसे गांव से 3 किलोमीटर दूर खेत में ले गए. इस दौरान अन्य लड़के भी वहां पहुंच गए. इसके बाद सभी ने मिलकर नाबालिग के संग सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इस मामले में चार लडकों को नामजद किया है वहीं 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बता दें कि, इस मामले में पुलिस पर स्थानीय और परिजन कई गंभीर सवाल भी उठा चुके हैं. मामले को लेकर बताया जाता है कि दलित लड़की के संग हुए इस घिनौने कृत की रिपोर्ट लिखने से पुलिस ने पहले मना कर दिया था. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. इस मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने थाने की पुलिस को सूचना दी और थाना पहुंचकर थानेदार को उचित कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद उन्होंने थाने से ही भोजपुर एसपी और डीएम को इस घटना की जानकारी दी. तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

यह भी पढ़ें: 50 साल के दरिंदे ने 8 साल की मासूम को बनाया शिकार, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: घटना के महज चार माह के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा

यह भी पढ़ें: बगहा में दुष्कर्म के बाद हत्या मामलाः पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, मुआवजे की मांग

भोजपुर: जिले की दलित नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए समतालुक समाज पार्टी ने जिला कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मेहरा ने इस मौके पर एसपी को हटाने, विशेष न्यायालय गठित कर दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने और दुष्कर्म पीड़िता को 50 लाख रुपये सरकारी मुआवजे देने की मांग की.

यह भी पढ़ें:दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों के बचाव में उतरे एसपी: MLA राहुल तिवारी

सीएम का किया पुतला दहन
वहीं, इस मौके पर समतालुक समाज पार्टी ने मुख्यमंत्री का पुलता दहन करते हुए. सूबे के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. वहीं, पार्टी ने भोजपुर पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

क्या है मामला?
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहपुर थाने के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी शौच करने के लिए बाहर गई थी. तभी किशोरी को गांव के ही दो स्कूटर सवार लड़कों ने अगवा कर लिया. इसके बाद उसे गांव से 3 किलोमीटर दूर खेत में ले गए. इस दौरान अन्य लड़के भी वहां पहुंच गए. इसके बाद सभी ने मिलकर नाबालिग के संग सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इस मामले में चार लडकों को नामजद किया है वहीं 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बता दें कि, इस मामले में पुलिस पर स्थानीय और परिजन कई गंभीर सवाल भी उठा चुके हैं. मामले को लेकर बताया जाता है कि दलित लड़की के संग हुए इस घिनौने कृत की रिपोर्ट लिखने से पुलिस ने पहले मना कर दिया था. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. इस मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने थाने की पुलिस को सूचना दी और थाना पहुंचकर थानेदार को उचित कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद उन्होंने थाने से ही भोजपुर एसपी और डीएम को इस घटना की जानकारी दी. तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

यह भी पढ़ें: 50 साल के दरिंदे ने 8 साल की मासूम को बनाया शिकार, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: घटना के महज चार माह के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा

यह भी पढ़ें: बगहा में दुष्कर्म के बाद हत्या मामलाः पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, मुआवजे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.