भोजपुर: जिले के पीरो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ हंगामा करते हुए आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को हसन बाजार में जाम कर दिया. बताया जाता है कि लोगों को यहां भोजन नहीं दिया जाता है. इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने बताया कि इस क्वारंटाइन सेंटर में तीन दिनों से खाना नहीं दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कि यहां के स्थानीय अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. आरा-सासाराम स्टेट हाइवे जाम होने के की सूचना पर थानाध्यक्ष शम्भू कुमार और कई सामाजिक लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत करवाया.
डीडीसी और सीओ ने क्वारंटाइन सेंटर का लिया जायजा
इस घटना की सूचना मिलने पर डीडीसी और सीओ ने केंद्र पर पहुंचकर जांच किया और क्वारंटाइन व्यक्तियों को किट के साथ भोजन की व्यवस्था करवाई. बता दें कि राज्य में बने क्वारंटाइन सेंटर पर विपक्ष के नेता कई बार सवाल खड़ा कर चुके हैं, लेकिन सरकार और प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.