ETV Bharat / state

Road Accident In Bhojpur: दो सगे भाइयों को पिकअप ने रौंदा, 1 की मौत, दूसरे की हालत नाजुक - etv news

बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा (Road Accident In Bihar) है. ताजा घटना में भोजपुर में दो सगे भाइयों को पिकअप ने रौंदा दिया. जिसमें एक भाई की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. गंभीर रूप से जख्मी किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढे़ं पूरी खबर....

दो सगे भाइयों को पिकअप ने रौंदा
दो सगे भाइयों को पिकअप ने रौंदा
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 9:50 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में आज एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Bhojpur) देखने को मिला है. आज यानी 18 जनवरी को एक पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों में से एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर विराहिमपुर पुल के पास की है. मृतक का नाम बड़हरा के करजा गांव निवासी 15 वर्षीय संतोष कुमार बताया जा रहा है. जो अपने छोटे भाई 11 वर्षीय छोटू कुमार के साथ दुका खोलने जा रहा था.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो व ट्रैक्टर में मारी टक्कर, राहगीर की मौत

रोड एक्सीडेंट में एक किशोर की मौत : मिली जानकारी के अनुसार पास के ही गांव फरना के पास रोजाना की तरह दोनों भाई अपनी चाउमीन-बर्गर की दुकान लगाने जा रहे थे. तभी बड़हरा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से उनकी गाड़ी में ठोकर मार दिया. जिससे दोनों भाइयों में से एक संतोष की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया.

सड़क हादसे में एक घायल : घटना के बाद आसपास मौजूद लोग दोनों को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां संतोष को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि बिहार के भोजपुर में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. और दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है.

अनियंत्रित ट्रक की बाइक से टक्कर : बता दें कि कल यानी 17 जनवरी को अनियंत्रित ट्रक की बाइक से टक्कर (Truck and Bike Collision in Bhojpur) में पुत्र समेत पति-पत्नी दुर्घटना का शिकार हो गए थे. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, तो वहीं पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. दुर्घटना असधन मठिया मोड़ के पास हुई थी. दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा था कि गड़हनी थाना क्षेत्र के मंडुरी गांव के रहने वाले 75 वर्षीय नवल किशोर चौधरी अपनी पत्नी जीतन देवी और पुत्र धरीक्षण कुमार के साथ इलाज कराने पटना जा रहे थे. उसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में आज एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Bhojpur) देखने को मिला है. आज यानी 18 जनवरी को एक पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों में से एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर विराहिमपुर पुल के पास की है. मृतक का नाम बड़हरा के करजा गांव निवासी 15 वर्षीय संतोष कुमार बताया जा रहा है. जो अपने छोटे भाई 11 वर्षीय छोटू कुमार के साथ दुका खोलने जा रहा था.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो व ट्रैक्टर में मारी टक्कर, राहगीर की मौत

रोड एक्सीडेंट में एक किशोर की मौत : मिली जानकारी के अनुसार पास के ही गांव फरना के पास रोजाना की तरह दोनों भाई अपनी चाउमीन-बर्गर की दुकान लगाने जा रहे थे. तभी बड़हरा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से उनकी गाड़ी में ठोकर मार दिया. जिससे दोनों भाइयों में से एक संतोष की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया.

सड़क हादसे में एक घायल : घटना के बाद आसपास मौजूद लोग दोनों को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां संतोष को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि बिहार के भोजपुर में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. और दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है.

अनियंत्रित ट्रक की बाइक से टक्कर : बता दें कि कल यानी 17 जनवरी को अनियंत्रित ट्रक की बाइक से टक्कर (Truck and Bike Collision in Bhojpur) में पुत्र समेत पति-पत्नी दुर्घटना का शिकार हो गए थे. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, तो वहीं पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. दुर्घटना असधन मठिया मोड़ के पास हुई थी. दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा था कि गड़हनी थाना क्षेत्र के मंडुरी गांव के रहने वाले 75 वर्षीय नवल किशोर चौधरी अपनी पत्नी जीतन देवी और पुत्र धरीक्षण कुमार के साथ इलाज कराने पटना जा रहे थे. उसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.