भोजपुर: बिहार के भोजपुर में भीषण सड़क हादसे (Bihar Road Accident) में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा आरा-पटना हाइवे के पास कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया के पास का है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक की टेम्पो से सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में टेम्पो में सवार पति पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: ट्रक ने स्कूली छात्र को कुचला, मौत से नाराज परिजनों ने 5 घंटे NH किया जाम
आरा-पटना हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा: जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के छह सदस्य टेम्पो पर सवार होकर आ रहे थे. इसी बीच आरा-पटना फोरलेन पर कोइलवर के कुल्हड़िया दुर्गा मंदिर के पास तेज रफ्तार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो का परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार पति-पत्नी और उनकी एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृतक दंपत्ति की दो बेटियां और एक बेटा घायल हो गए. पीड़ित परिवार कोइलवर के वार्ड संख्या 10 के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : गैस टैंकर की चपेट में आया बाइक, पुत्र की मौत, पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल
मृतक दंपत्ति के दो बेटी और एक बेटा घायल: घायलों को इलाज के लिए पहले कोइलवर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय तारकेश्वर राय, उनकी पत्नी 30 वर्षीय संध्या देवी और 13 वर्षीय बेटी छोटी कुमारी है. घायलों में 17 वर्षीय खुशी कुमारी, 12 वर्षीय निक्की कुमारी और 8 वर्षीय विश्वकर्मा कुमार शामिल है. हादसे में मौत के बाद से ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर मचाया बवाल: इधर, हादसे से नाराज परिजनों और आक्रोशित लोगों ने तीनों शव को सड़क पर रखकर बवाल मचाने लगे. इस दौरान आगजनी भी की गयी. जिस कारण सड़क पूरी तरह से जाम हो गया. प्रदर्शन कर रहे लोग मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर आरा सदर एसडीओ और सदर एएसपी पहुंच गए. दोनों अधिकारियों ने नाराज लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. जिसके बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया जा सका.
कोइलवर थाने में सदर एसडीओ और एएसपी की मौजूदगी में मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस बीच मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया.