ETV Bharat / state

Murder In Bhojpur: रिटायर्ड आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या - भोजपुर में रिटायर्ड आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में जमीनी विवाद (Land Dispute In Bhojpur) को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि इसने खूनी रूप अख्तियार कर लिया. रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. वहीं एक युवक को भी गोली लगी है. जिसके साथ मृतक के परिजनों ने अस्पताल में मारपीट की. पढ़ें पूरी खबर..

Retired Soldier Shot Dead In Bhojpur
Retired Soldier Shot Dead In Bhojpur
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 1:34 PM IST

भोजपुर: जिले में बुधवार की सुबह जमीन के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद जमकर फायरिंग (Firing In Karisath Village Bhojpur ) हुई. गोलीबारी की घटना में एक रिटायर्ड आर्मी जवान (Retired Soldier Shot Dead In Bhojpur) समेत एक युवक को गोली लग गई. रिटायर्ड सेना के जवान की मौत हो गई है, जबकि गोली का छर्रा लगने से दूसरे पक्ष का एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है. जख्मी युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद फौजी के परिजनों ने अस्पताल में भर्ती दूसरे पक्ष के जख्मी युवक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के सामने ही उसकी जमकर पिटाई कर दी.

पढ़ें- आम के बगीचे में जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे 3 दोस्त, किसी बात को लेकर बढ़ा विवाद... मार दी गोली

रिटायर्ड आर्मी जवान की हत्या: घटना उदवंतनगर के गजराजगंज ओपी के कारीसाथ गांव की है. मृतक का नाम गजराजगंज निवासी चंद्रमा सिंह के बेटे राम प्रकाश सिंह बताया जा रहा है, जिसे सीने में गोली लगी थी. महज गली और छज्जा निकालने से हुए इस विवाद में दूसरे पक्ष का एक और शख्स गोलियों का छर्रा लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी शख्स का नाम रोहित कुमार बताया जा रहा है.

पढ़ें- जहानाबाद में संपत्ति विवाद में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस


युवक को अस्‍पताल में परिजनों ने पीटा: रिटायर्ड सेना के जवान के परिजनों को रोहित कुमार के जख्मी होने की खबर मिली. उसके बाद मृतक के परिजन भड़क गये और जख्मी को पीटने उसके वार्ड तक पहुंच गए. इस घटना के बाद सदर अस्पताल के वार्ड मे थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंदन कुमार और अन्य पुलिसकर्मी जख्मी को लेकर सदर अस्पताल से निकल गए. इस घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों में खासा गुस्सा है .वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी इस घटना के बाद से नाराज हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: जिले में बुधवार की सुबह जमीन के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद जमकर फायरिंग (Firing In Karisath Village Bhojpur ) हुई. गोलीबारी की घटना में एक रिटायर्ड आर्मी जवान (Retired Soldier Shot Dead In Bhojpur) समेत एक युवक को गोली लग गई. रिटायर्ड सेना के जवान की मौत हो गई है, जबकि गोली का छर्रा लगने से दूसरे पक्ष का एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है. जख्मी युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद फौजी के परिजनों ने अस्पताल में भर्ती दूसरे पक्ष के जख्मी युवक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के सामने ही उसकी जमकर पिटाई कर दी.

पढ़ें- आम के बगीचे में जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे 3 दोस्त, किसी बात को लेकर बढ़ा विवाद... मार दी गोली

रिटायर्ड आर्मी जवान की हत्या: घटना उदवंतनगर के गजराजगंज ओपी के कारीसाथ गांव की है. मृतक का नाम गजराजगंज निवासी चंद्रमा सिंह के बेटे राम प्रकाश सिंह बताया जा रहा है, जिसे सीने में गोली लगी थी. महज गली और छज्जा निकालने से हुए इस विवाद में दूसरे पक्ष का एक और शख्स गोलियों का छर्रा लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी शख्स का नाम रोहित कुमार बताया जा रहा है.

पढ़ें- जहानाबाद में संपत्ति विवाद में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस


युवक को अस्‍पताल में परिजनों ने पीटा: रिटायर्ड सेना के जवान के परिजनों को रोहित कुमार के जख्मी होने की खबर मिली. उसके बाद मृतक के परिजन भड़क गये और जख्मी को पीटने उसके वार्ड तक पहुंच गए. इस घटना के बाद सदर अस्पताल के वार्ड मे थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंदन कुमार और अन्य पुलिसकर्मी जख्मी को लेकर सदर अस्पताल से निकल गए. इस घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों में खासा गुस्सा है .वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी इस घटना के बाद से नाराज हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 23, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.