ETV Bharat / state

Retired Professor Couple Murder : 500 CCTV खंगालने के बाद भोजपुर पुलिस ने आरोपी को असम से किया गिरफ्तार

आरा शहर के नवादा थाना इलाके के कतीरा मुहल्ले में 29 जनवरी को रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति प्रो महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रो पुष्पा सिंह की (Professor couple murdered in Ara) उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी पुलिस को अगले दिन मिली. जिसके बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी. पुलिस के लिए केस को सॉल्व करने की चुनौती थी. आखिरकार भोजपुर पुलिस ने 500 सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद हत्यारोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

आरा में प्रोफेसर दंपति की हत्या
आरा में प्रोफेसर दंपति की हत्या
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:24 PM IST

भोजपुर: आरा में पिछले दिनों हुए रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति हत्याकांड का भोजपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पैसों के लेनदेन में प्रोफेसर दंपति की हत्या की थी. पुलिस ने हत्यारोपी को आसाम स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी किये गए पैसे और गहने भी बरामद कर लिये हैं. भोजपुर एसपी के अनुसार आरोपी तपन डे घटना को अंजाम देने के बाद आरा रेलवे स्टेशन से पहले पटना पहुंचा, फिर आसाम अपने गांव फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ेंः Retired Professor Couple Murder Case: जांच के लिए आरा पहुंचे शाहाबाद DIG नवीन चंद्र झा, परिजनों से की मुलाकात

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुरागः हत्या के इस सनसनीखेज मामले का आज गुरुवार को आरा में खुलासा करते हुए भोजपुर एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का कोई सुराग नहीं था. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास और आरा जंक्शन से लेकर बिहटा और दानापुर सहित पटना जंक्शन तक तकरीबन 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद आरोपी की पहचान तपन डे के रूप में की. उसके बारे में पता चला कि वह आसाम के धेमाजी जिले के जानाई गांव का रहनेवाला है. उसके बाद भोजपुर पुलिस की एक स्पेशल टीम ने तपन को उसके घर से दबोच लिया.

नौकरी दिलाने के नाम पर लिए थे पैसेः एसपी के मुताबिक पटना के डाकबंगला चौराहे के पास स्थित एक होटल में आने जाने के दौरान ही रिटायर्ड प्रो महेंद्र सिंह की पहचान तपन डे से हुई थी. एसपी ने बताया कि आरोपी तपन ने पूछताछ में बताया कि प्रो महेंद्र सिंह ने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 4 लाख रुपये लिए थे. नौकरी नहीं मिलने के बाद उसने पैसे वापस मांगे, जिसे लौटाने में वो टाल-मटोल कर रहे थे. पैसे वापस करने की मांग को लेकर तपन अक्सर आरा के कतीरा मुहल्ला स्थित प्रोफेसर के आवास पर आता-जाता था. उनके लिए खाना बनाता और तमाम तरह से उनकी सेवा करता था.

इसे भी पढ़ेंः Arrah Double Murder: प्रोफेसर दंपति की हत्या के बाद हर एंगल को खंगाल रही पुलिस, घर से गायब मिले नकदी और गहने

पैसा वसूलने गया थाः एसपी के मुताबिक घटना के दिन यानी 29 जनवरी की सुबह भी वह पैसा मांगने गया था. खाना बनाने के बाद जब उसने प्रो महेंद्र सिंह से पैसे मांगे तो उन्होंने फिर टाल-मटोल की. जिसके बाद प्रोफेसर से उसकी भी बहस हुई. बहस को तरजीह नहीं देते हुए प्रोफेसर महेंद्र सिंह नहाने चले गये. इधर, आक्रोशित तपन डे उर्फ दीपक प्रोफेसर दम्पति घर में मौजूद दो चाकुओं से गोदकर रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी पुष्पा सिंह की हत्या कर दी. फिर बाथरूम से नहा कर बाहर निकले प्रोफेसर पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान प्रोफेसर से उसकी हाथापायी भी होती है. लेकिन, प्रोफेसर सिंह खुद को बचा नहीं सके.

हत्या के बाद की लूटपाटः तपन चाकू से गोदकर महेंद्र सिंह की हत्या कर देता है. महेंद्र सिंह पर चाकू से 25 से 30 बार हमला किया था. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आलमारी में रखे 50 हजार रुपये, उनके गहने सहित दोनों का मोबाइल चुराकर कतीरा मोड़ के रास्ते आरा जंक्शन पहुंचा. वहां से पैसेंजर ट्रेन से पटना चला आया. इस दौरान तपन ने प्रोफेसर दंपति के दोनों मोबाइल फोन को आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास कचरे के ढेर में फेंक दिया. गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस ने तपन के पास से चोरी कोई पैसों में से 8100 रुपये, कुछ गहने और उसकी निशानदेही पर आरा रेलवे स्टेशन के पास से प्रोफेसर दंपति का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया. एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए आरा शहर के लोगों को उनके घर आने-जानेवालों और नौकर को रखने के पहले उनकी पूरी जानकारी स्थानीय थाने को देने की अपील की है.-

"आरा के कतीरा मुहल्ले में 29 जनवरी को रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति प्रो महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रो पुष्पा सिंह की उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी. करीब 500 सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद तपन डे नामक संदिग्ध की पहचान हुई. उसे आसाम स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देने का कारण बताया"- प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

भोजपुर: आरा में पिछले दिनों हुए रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति हत्याकांड का भोजपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पैसों के लेनदेन में प्रोफेसर दंपति की हत्या की थी. पुलिस ने हत्यारोपी को आसाम स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी किये गए पैसे और गहने भी बरामद कर लिये हैं. भोजपुर एसपी के अनुसार आरोपी तपन डे घटना को अंजाम देने के बाद आरा रेलवे स्टेशन से पहले पटना पहुंचा, फिर आसाम अपने गांव फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ेंः Retired Professor Couple Murder Case: जांच के लिए आरा पहुंचे शाहाबाद DIG नवीन चंद्र झा, परिजनों से की मुलाकात

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुरागः हत्या के इस सनसनीखेज मामले का आज गुरुवार को आरा में खुलासा करते हुए भोजपुर एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का कोई सुराग नहीं था. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास और आरा जंक्शन से लेकर बिहटा और दानापुर सहित पटना जंक्शन तक तकरीबन 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद आरोपी की पहचान तपन डे के रूप में की. उसके बारे में पता चला कि वह आसाम के धेमाजी जिले के जानाई गांव का रहनेवाला है. उसके बाद भोजपुर पुलिस की एक स्पेशल टीम ने तपन को उसके घर से दबोच लिया.

नौकरी दिलाने के नाम पर लिए थे पैसेः एसपी के मुताबिक पटना के डाकबंगला चौराहे के पास स्थित एक होटल में आने जाने के दौरान ही रिटायर्ड प्रो महेंद्र सिंह की पहचान तपन डे से हुई थी. एसपी ने बताया कि आरोपी तपन ने पूछताछ में बताया कि प्रो महेंद्र सिंह ने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 4 लाख रुपये लिए थे. नौकरी नहीं मिलने के बाद उसने पैसे वापस मांगे, जिसे लौटाने में वो टाल-मटोल कर रहे थे. पैसे वापस करने की मांग को लेकर तपन अक्सर आरा के कतीरा मुहल्ला स्थित प्रोफेसर के आवास पर आता-जाता था. उनके लिए खाना बनाता और तमाम तरह से उनकी सेवा करता था.

इसे भी पढ़ेंः Arrah Double Murder: प्रोफेसर दंपति की हत्या के बाद हर एंगल को खंगाल रही पुलिस, घर से गायब मिले नकदी और गहने

पैसा वसूलने गया थाः एसपी के मुताबिक घटना के दिन यानी 29 जनवरी की सुबह भी वह पैसा मांगने गया था. खाना बनाने के बाद जब उसने प्रो महेंद्र सिंह से पैसे मांगे तो उन्होंने फिर टाल-मटोल की. जिसके बाद प्रोफेसर से उसकी भी बहस हुई. बहस को तरजीह नहीं देते हुए प्रोफेसर महेंद्र सिंह नहाने चले गये. इधर, आक्रोशित तपन डे उर्फ दीपक प्रोफेसर दम्पति घर में मौजूद दो चाकुओं से गोदकर रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी पुष्पा सिंह की हत्या कर दी. फिर बाथरूम से नहा कर बाहर निकले प्रोफेसर पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान प्रोफेसर से उसकी हाथापायी भी होती है. लेकिन, प्रोफेसर सिंह खुद को बचा नहीं सके.

हत्या के बाद की लूटपाटः तपन चाकू से गोदकर महेंद्र सिंह की हत्या कर देता है. महेंद्र सिंह पर चाकू से 25 से 30 बार हमला किया था. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आलमारी में रखे 50 हजार रुपये, उनके गहने सहित दोनों का मोबाइल चुराकर कतीरा मोड़ के रास्ते आरा जंक्शन पहुंचा. वहां से पैसेंजर ट्रेन से पटना चला आया. इस दौरान तपन ने प्रोफेसर दंपति के दोनों मोबाइल फोन को आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास कचरे के ढेर में फेंक दिया. गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस ने तपन के पास से चोरी कोई पैसों में से 8100 रुपये, कुछ गहने और उसकी निशानदेही पर आरा रेलवे स्टेशन के पास से प्रोफेसर दंपति का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया. एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए आरा शहर के लोगों को उनके घर आने-जानेवालों और नौकर को रखने के पहले उनकी पूरी जानकारी स्थानीय थाने को देने की अपील की है.-

"आरा के कतीरा मुहल्ले में 29 जनवरी को रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति प्रो महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रो पुष्पा सिंह की उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी. करीब 500 सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद तपन डे नामक संदिग्ध की पहचान हुई. उसे आसाम स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देने का कारण बताया"- प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.