भोजपुरः बिहार के भोजपुर में फायरिंग की घटना सामने आई है. इस फायरिंग में घायल रिटायर्ड प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां चिकित्सक की देखरेख में फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है. घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ले की है. जख्मी की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के आनंदनगर मुहल्ला निवासी अरुण प्रकाश के रूप में हुई है. अरुण प्रकाश आनंद नगर मुहल्ले में अपना घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं. टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़ेंः Bhagalpur News: केंद्रीय मंत्री के बेटे से ठगी मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, कार का झांसा देकर ऐंठे थे 8 लाख रुपये
पैर में गोली लगने से घायलः गोलीबारी में घायल अरुण प्रकाश ने बताया कि मुझे आजतक किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. लेकिन आज मेरे लड़के को आनंद नगर मुहल्ले में रहने वाले चंदन कुमार ने बुलाया और उसके साथ मारपीट की. मेरा बेटा भागकर घर आया और मारपीट की घटना की जानकारी दी. मैं घर से बाहर निकल कर चंदन को बुलाकर समझाने की कोशिश कर रहा था, इसी बीच चंदन और उसके साथी रोहित के साथ करीब चार पांच अन्य लड़कों के द्वारा अचानक उधर से फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसमें एक गोली मेरे पैर में लग गई.
10 से 15 राउंड फायरिंगः घायल ने अपने लड़के के साथ उन लड़कों का किस लिए विवाद और मारपीट हुई है इसका भी पता नहीं है. जबकि जख्मी रिटायर्ड ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के लड़के अमित प्रकाश ने बताया कि मेरे भाई के साथ मुहल्ले के चंदन और रोहित नाम के लड़के के द्वारा मारपीट की गई. हम लोग उनसे पूछने गए तो वो लोग गाली गलौज करते हुए अंधाधुन फायरिंग करने लगे. तकरीबन 10-15 राउंड फायरिंग की गई. जिसमें पिता को उन लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच घायल और उनके परिजनों से घटना की जानकारी ली.
"विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. गोली किसने और क्यों मारी है पुलिस इसका पता लगा रही है. जबकि घटना में शामिल दोषियों को पुलिस शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में भी जुटी हुई है. गोलीबारी में रिटायर्ड ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के जख्मी होने की सूचना है. मामले की जांच की जा रही है." -सतेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर, टाउन थाना