भोजपुर: देश भर में गणतंत्र दिवस की धूम मची है. जिसको लेकर शहर के कोइलवर नगर पंचायत में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. यहां नगर अध्यक्ष बिनोद कुमार ने तिरंगा फहराया.
सरकारी और सभी निजी स्कूलों में भी फहराया गया तिरंगा
शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में भी तिरंगा फहराया गया. इसको उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, बीआरसी में मुहम्मद मुश्ताक, कन्या विद्यालय बहियारा में सतेंद्र प्रसाद शाही, भदवर में मुखिया चन्द्रकिशोर राय, बिरमपुर में लालती देवी, चंदा में मुखिया अखिलेश कुमार और निजी स्कूल के संचालक रविकांत राय ने अपने-अपने संबंधित क्षेत्र और स्कूलों में झंडा फहराया.
मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे थे. गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में विभिन्न जगहों पर कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे.