ETV Bharat / state

Bhojpur News: प्रभारी HM के तबादले से नाराज ग्रामीण और छात्रों का विरोध प्रदर्शन, विद्यालय के गेट पर लगाया ताला - राजकीय मध्य विद्यालय दावां

भोजपुर में राजकीय मध्य विद्यालय दावां के प्रभारी एचएम के तबादले से नाराज ग्रामीणों और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. बड़े पैमाने पर इकट्ठा हुई भीड़ ने विद्यालय के गेट पर ताला बंदी की. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 7:47 AM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय दावां में लोगों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. प्रभारी एचएम का स्थानांतरण होने और गांव के ही शिक्षक को प्रभार देने के विरोध में ग्रामीण और छात्रों ने शुक्रवार को विद्यालय के गेट पर ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. तालाबंदी में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और विद्यार्थी शामिल थे. सूचना पर पहुंचे बीईओ का भी विद्यार्थियों ने घेराव कर दिया.

पढ़ें-Nawada News: शिक्षिका के ट्रांसफर होने पर फूट फूट कर रोई छात्राएं, VIDEO देखकर भावुक हो जाएंगे आप

6 महीने से प्रभारी एचएम ने संभाला काम: बताया जा रहा है कि राजकीय मध्य विद्यालय दावां में प्रभारी एचएम प्रीति कुमारी की ओर से लगभग छह माह पूर्व से प्रभार लेकर विद्यालय का संचालन किया जा रहा था. इसी बीच नियोजन इकाई ने उनका तबादला करा दिया. तबादले की सूचना मिलते ही अभिभावक और बच्चे आक्रोशित हो गए. जिसके बाद वो विद्यालय में तालाबंदी कर प्रभारी एचएम प्रीति कुमारी को वापस बुलाने के मांग करने लगे.

छात्रों के समर्थन में मुखिया: छात्रों का कहना है कि मैम के रहते पढ़ाई अच्छी होती थी. फिर उन्हें किस वजह से हटाया गया? छात्रों का यह भी कहना है कि पहले शिक्षक दाल-चावल और लकड़ी घर ले जाते थे और अब उन्हें ये सब कुछ ले जाने को नहीं मिलता है. सूचना मिलने पर मुखिया सुषमाता ने कहा कि प्रभारी एचएम को कैसे और क्यों हटाया गया, उन्हें भी जानकारी नहीं है. वे छात्रों के समर्थन में हैं. विवाद के कारण ही आठ माह पूर्व डीईओ को पत्र लिखा गया था.

"प्रभारी एचएम को कैसे और क्यों हटाया गया है इस बात को लेकर अभी हमें कोई जानकारी नहीं मिली है. मैं छात्रों के समर्थन में हूं. आठ माह पूर्व भी विवाद के कारण डीईओ को पत्र लिखा गया था."- सुषमाता, मुखिया

भोजपुर: बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय दावां में लोगों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. प्रभारी एचएम का स्थानांतरण होने और गांव के ही शिक्षक को प्रभार देने के विरोध में ग्रामीण और छात्रों ने शुक्रवार को विद्यालय के गेट पर ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. तालाबंदी में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और विद्यार्थी शामिल थे. सूचना पर पहुंचे बीईओ का भी विद्यार्थियों ने घेराव कर दिया.

पढ़ें-Nawada News: शिक्षिका के ट्रांसफर होने पर फूट फूट कर रोई छात्राएं, VIDEO देखकर भावुक हो जाएंगे आप

6 महीने से प्रभारी एचएम ने संभाला काम: बताया जा रहा है कि राजकीय मध्य विद्यालय दावां में प्रभारी एचएम प्रीति कुमारी की ओर से लगभग छह माह पूर्व से प्रभार लेकर विद्यालय का संचालन किया जा रहा था. इसी बीच नियोजन इकाई ने उनका तबादला करा दिया. तबादले की सूचना मिलते ही अभिभावक और बच्चे आक्रोशित हो गए. जिसके बाद वो विद्यालय में तालाबंदी कर प्रभारी एचएम प्रीति कुमारी को वापस बुलाने के मांग करने लगे.

छात्रों के समर्थन में मुखिया: छात्रों का कहना है कि मैम के रहते पढ़ाई अच्छी होती थी. फिर उन्हें किस वजह से हटाया गया? छात्रों का यह भी कहना है कि पहले शिक्षक दाल-चावल और लकड़ी घर ले जाते थे और अब उन्हें ये सब कुछ ले जाने को नहीं मिलता है. सूचना मिलने पर मुखिया सुषमाता ने कहा कि प्रभारी एचएम को कैसे और क्यों हटाया गया, उन्हें भी जानकारी नहीं है. वे छात्रों के समर्थन में हैं. विवाद के कारण ही आठ माह पूर्व डीईओ को पत्र लिखा गया था.

"प्रभारी एचएम को कैसे और क्यों हटाया गया है इस बात को लेकर अभी हमें कोई जानकारी नहीं मिली है. मैं छात्रों के समर्थन में हूं. आठ माह पूर्व भी विवाद के कारण डीईओ को पत्र लिखा गया था."- सुषमाता, मुखिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.