ETV Bharat / state

आरा में सो रहे बुजुर्ग पुजारी की गोली मारकर हत्या - बिहार में हत्या

भोजपुर जिले में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. यहां पर एक पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

priest shot dead
priest shot dead
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 1:49 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र में गोलीबारी हुई है. यहां के हसन बाजार ओपी के जमुनीपुर गांव (Jamunipur Village) में एक पुजारी की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई जब पुजारी देर रात मड़ई में सोए हुए थे. इसी बीच हथियारबंद अपराधियों ने बुजुर्ग पुजारी को गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः हत्या का आरोपी शख्स 13 वर्षीय किशोरी के साथ कर रहा था 'गंदा काम', तभी...

घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेन्द्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मुंजी गांव निवासी थे. वो स्व. टुकारी सिंह के 65 वर्षीय पुत्र रामचंद्र सिंह थे. लेकिन कई वर्षो से हसन बाजार ओपी क्षेत्र के जमुनीपुर गांव अपने ससुराल में रह रहे थे.

बताया जाता है कि मृतक गांव के मंदिर में पुजारी थे और झाड़-फूंक का भी काम किया करते थे. बुजुर्ग पुजारी की गोली मारकर हत्या किसने और क्यों की है. इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी राजमुना देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ेंः दबंगों ने घर में घुसकर पूर्व पार्षद को दी जान से मारने की धमकी

मामले में हसनबजार ओपी प्राभारी शिवेंद्र कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है. अब तक घटना का कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. लेकिन कुछ लोग से पूछताछ की जा रही है.

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र में गोलीबारी हुई है. यहां के हसन बाजार ओपी के जमुनीपुर गांव (Jamunipur Village) में एक पुजारी की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई जब पुजारी देर रात मड़ई में सोए हुए थे. इसी बीच हथियारबंद अपराधियों ने बुजुर्ग पुजारी को गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः हत्या का आरोपी शख्स 13 वर्षीय किशोरी के साथ कर रहा था 'गंदा काम', तभी...

घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेन्द्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मुंजी गांव निवासी थे. वो स्व. टुकारी सिंह के 65 वर्षीय पुत्र रामचंद्र सिंह थे. लेकिन कई वर्षो से हसन बाजार ओपी क्षेत्र के जमुनीपुर गांव अपने ससुराल में रह रहे थे.

बताया जाता है कि मृतक गांव के मंदिर में पुजारी थे और झाड़-फूंक का भी काम किया करते थे. बुजुर्ग पुजारी की गोली मारकर हत्या किसने और क्यों की है. इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी राजमुना देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ेंः दबंगों ने घर में घुसकर पूर्व पार्षद को दी जान से मारने की धमकी

मामले में हसनबजार ओपी प्राभारी शिवेंद्र कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है. अब तक घटना का कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. लेकिन कुछ लोग से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.