ETV Bharat / state

प्रत्यय अमृत पहुंचे मानसिक आरोग्यशाला कोइलवर, भवन का काम जून 2022 तक पूरा करने का दिया निर्देश

मानसिक रोगियों को बेहतर सुविधा के लिए मानसिक आरोग्यशाला कोइलवर का विकास किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वहां चल रहे कार्यों को देखा.

2
2
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 11:48 AM IST

भोजपुरः स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मानसिक आरोग्यशाला कोइलवर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परिसर में मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. वहीं परिसर में निर्माणाधीन भवन को जून 2022 तक पूरा कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

इन्हें भी पढ़ें-बढ़ते ह्रदय रोगियों के मामले चिंताजनक: विश्व ह्रदय दिवस 2021

ज्ञात हो कि कोइलवर में बिहार का एक मात्र मानसिक आरोग्यशाला है. वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के अचानक वहां पहुंचने से परिसर में अफरकतफरी मच गई. प्रत्यय अमृत के साथ निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं नवीनचंद्र प्रसाद, राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक संजय कुमार और बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के निदेशक पीके झा भी साथ थे.

इन्हें भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: दरभंगा में कई पोलिंग बूथ पर बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, धीमी गति से चल रहा मतदान

इस दौरान अधिकारियों की टीम ने सबसे पहले इनडोर में भर्ती महिला और पुरूष मरीजों का हाल जाना. इसके बाद सभी अधिकारी आउटडोर बिल्डिंग में पहुंचे. यहां उन्होंने मरीज पंजीकरण, दवा वितरण काउंटर समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया. साथ ही इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों से भी सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली.

अपर मुख्य सचिव ने पिछले 7 महीने बाद बंद रहने के बाद मंगलवार को चालू हुए दवा वितरण काउंटर का भी निरीक्षण किया. इसके बाद अधिकारियों की टीम ने निर्माणाधीन भवनों का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन भवन का काम जून 2022 तक पूरा कराने सहित कई अन्य निर्देश दिया. मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को निर्माण कम्पनी ने बताया कि दिसम्बर 2022 में प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा, इस पर अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि हर हाल में जून 2022 तक काम को खत्म करने का आदेश दिया.

भोजपुरः स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मानसिक आरोग्यशाला कोइलवर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परिसर में मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. वहीं परिसर में निर्माणाधीन भवन को जून 2022 तक पूरा कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

इन्हें भी पढ़ें-बढ़ते ह्रदय रोगियों के मामले चिंताजनक: विश्व ह्रदय दिवस 2021

ज्ञात हो कि कोइलवर में बिहार का एक मात्र मानसिक आरोग्यशाला है. वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के अचानक वहां पहुंचने से परिसर में अफरकतफरी मच गई. प्रत्यय अमृत के साथ निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं नवीनचंद्र प्रसाद, राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक संजय कुमार और बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के निदेशक पीके झा भी साथ थे.

इन्हें भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: दरभंगा में कई पोलिंग बूथ पर बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, धीमी गति से चल रहा मतदान

इस दौरान अधिकारियों की टीम ने सबसे पहले इनडोर में भर्ती महिला और पुरूष मरीजों का हाल जाना. इसके बाद सभी अधिकारी आउटडोर बिल्डिंग में पहुंचे. यहां उन्होंने मरीज पंजीकरण, दवा वितरण काउंटर समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया. साथ ही इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों से भी सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली.

अपर मुख्य सचिव ने पिछले 7 महीने बाद बंद रहने के बाद मंगलवार को चालू हुए दवा वितरण काउंटर का भी निरीक्षण किया. इसके बाद अधिकारियों की टीम ने निर्माणाधीन भवनों का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन भवन का काम जून 2022 तक पूरा कराने सहित कई अन्य निर्देश दिया. मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को निर्माण कम्पनी ने बताया कि दिसम्बर 2022 में प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा, इस पर अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि हर हाल में जून 2022 तक काम को खत्म करने का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.