भोजपुर: कोरोना के फैलाव से बचने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद जिले के कोइलवर स्टेशन के पास सब्जी मंडी में लोग सब्जी खरीदते देखे गए. जहां काफी ज्यादा भीड़ एकत्रित थी. तभी पुलिस अचानक मौके पर पहुंची और लोगों पर लाठियां चटकानी शुरू कर दिया.
लोगों को नहीं थी लॉक डाउन की जानकारी
दरअसल, सूचना के आधार पर पुलिस अपने दल बल के साथ सब्जी मंडी पहुंची और लोगों पर लाठियां चटकानी शुरू की. जिसके बाद बाजार में एकत्रित भीड़ भाग खड़ी हुई. वहीं, सब्जी बेच रहे विक्रेताओं के बीच हल्की भगदड़ भी मच गई. जिसमें काफी सब्जियां बर्बाद हो गई. सब्जी विक्रेताओं से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें लॉक डाउन को लेकर जानकारी नहीं थी कि इस दौरान बाजार नहीं लगाना है.
'लोग समझने को तैयार नहीं'
इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से बार-बार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन वे समझने को तैयार नहीं है. लोग बार-बार एक जगह इकट्ठे हो रहे हैं जिसके कारण पुलिस को इन्हें खदेड़ना पड़ा.