भोजपुर: सरकार की ओर से लागू लॉकडाउन के दौरान डीजे और नाच प्रोग्राम पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. इसी क्रम में चरपोखरी थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के बधार में शादी समारोह में हो रहे नाच प्रोग्राम को बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- बांका: बिना अनुमति शादी में डीजे बजाने पर तीन पर मुकदमा दर्ज, डीजे जब्त
पुलिस टीम पर हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार एकौनी गांव में बारात आई हुई थी. इसी दौरान नाच पार्टी का आयोजन हो रहा था. नाच के दौरान ही किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और नाच प्रोग्राम को बंद कराने का प्रयास किया. इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. घटना में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया. घटना शनिवार की अहले सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है.
लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन
बता दें कि कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन की ओर से सभी को घर में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग सरकारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.