भोजपुर: जिले में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गड़हनी थाना क्षेत्र का है. यहां एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नदी में मिला शव
बताया जा रहा है कि गड़हनी गांव के पास बनास नदी में सुबह शौच करने गए ग्रामीणों ने एक व्यक्ति के शव को देखा. ग्रामीणों ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि किसी धारदार हथियार से व्यक्ति की गर्दन काटकर शव को नदी में फेंक दिया गया है.
ये भी पढ़े: होमगार्ड की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की जमकर हुई पिटाई
छानबीन में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करने में जुट गई है. मृतक के पास से पहचान के लिए कोई भी सामान नहीं मिला है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.