ETV Bharat / state

UP के बलिया में मजदूरों से लूटपाट करने वाले बिहार के दो लुटेरे गिरफ्तार - bhojpur news

यूपी की बलिया पुलिस ने बीते दिनों हुई लूट का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के सामान और नकदी बरामद हुए हैं.

बलिया
बलिया
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 9:39 PM IST

बलिया/भोजपुर: हल्दी थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर दो अंतरप्रांतीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट के सामान और नकदी बरामद किया है. दोनों आरोपी बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं.

8 जून को हुई थी लूट
8 जून को हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर घाट पर पोकलैंड मशीन से खुदाई का काम हो रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली से कई लुटेरे वहां पहुंचे. लुटेरों ने काम कर रहे मजदूरों से मारपीट करते हुए उनके रुपये, मोबाइल, गैस सिलेंडर, चूल्हा, डीजल से भरा ड्रम और मोबी ऑयल भी उठा ले गए थे.

एसपी ने गठित की थीं कई टीमें
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने घटनास्थल का दौरा किया. पीड़ितों की तहरीर पर हल्दी थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों का गठन किया था. इसमें एसओजी और हल्दी थाना पुलिस को इसका खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि लूट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूट का सामान, दो तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुआ है. हल्दी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गंगा के उस पार दीयर क्षेत्र में कुछ लुटेरे लूट के सामान का बंटवारा कर रहे हैं.

लूट के सामान भी बरामद
इस सूचना पर एसओजी और हल्दी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने इनके पास से मजदूरों से लूटे गए गैस सिलेंडर, मोबाइल, 3 ड्रम डीजल और अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी प्रभुनाथ और नारायण यादव बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

बलिया/भोजपुर: हल्दी थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर दो अंतरप्रांतीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट के सामान और नकदी बरामद किया है. दोनों आरोपी बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं.

8 जून को हुई थी लूट
8 जून को हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर घाट पर पोकलैंड मशीन से खुदाई का काम हो रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली से कई लुटेरे वहां पहुंचे. लुटेरों ने काम कर रहे मजदूरों से मारपीट करते हुए उनके रुपये, मोबाइल, गैस सिलेंडर, चूल्हा, डीजल से भरा ड्रम और मोबी ऑयल भी उठा ले गए थे.

एसपी ने गठित की थीं कई टीमें
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने घटनास्थल का दौरा किया. पीड़ितों की तहरीर पर हल्दी थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों का गठन किया था. इसमें एसओजी और हल्दी थाना पुलिस को इसका खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि लूट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूट का सामान, दो तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुआ है. हल्दी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गंगा के उस पार दीयर क्षेत्र में कुछ लुटेरे लूट के सामान का बंटवारा कर रहे हैं.

लूट के सामान भी बरामद
इस सूचना पर एसओजी और हल्दी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने इनके पास से मजदूरों से लूटे गए गैस सिलेंडर, मोबाइल, 3 ड्रम डीजल और अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी प्रभुनाथ और नारायण यादव बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.