भोजपुरः जिले में बर्थडे पार्टी में अंधा-धुन्ध फायरिंग कर रहे 4 लोगों को पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसपी सुशील कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान दिया.
फायरिंग कर रहे 4 अभियुक्त गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आनंदनगर में मंटु कहार अपने नये घर की छत पर अपनी बेटी के बर्थडे का पार्टी अपने मित्रों के साथ मना रहा है और खुशी में लगातार छत पर फायरिंग कर रहा है. उक्त सूचना के आधार पर एएसपी अमरीश राहुल के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. उक्त छापेमारी दल में थानाध्यक्ष आरा नगर जन्मेजय राय, थाना रिजर्व बल के जवानों और महिला बल को शामिल किया गया.
पिस्टल और कारतूस बरामद
एसपी ने बताया कि छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुये स्थान पर आवश्यक कार्रवाई करने पहुंचे और छत पर मौजूद 4 लोगों को घेरकर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान 5 पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 41 खोखा, 6 मोबाइल और टेंट का कपड़ा, जिसमें गोली का छेद है, उसे बरामद किया है.
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस ने इस संदर्भ में पकड़े गए चारो के अलावा फरार मंटु कहार और अन्य दो अज्ञात के खिलाफ आरा नगर थाना में मामला दर्ज किया है. अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. फरार अभियुक्त मंटू कहार के खिलाफ नगर कोईलवर थाना में रंगदारी, हत्या, आर्म्स एक्ट के करीब आधा दर्जन कांड दर्ज होने की बात बताई गयी.