भोजपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जिले में लोगों ने चिकित्सक कर्मी, पत्रकारों और पुलिस कर्मियों के सम्मान में थाली और ताली बजाकर कर्मियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान जिले के कोइलवर नगर के वार्ड-10 में थाली और ताली बजाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ताली बजाकर किया समर्थन
इस मौके पर लोगों ने कहा कि पूरा विश्व सहित अपना देश इस कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से आतंकित है. धीरे-धीरे बिहार में भी कोरोना वायरस अपना पांव पसारने लगा है. ऐसे में चिकित्सा कर्मी, पुलिसकर्मी और पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर देश और राज्य के लोगों के लिए अपनी सेवा निःस्वार्थ भावना से कर रहे हैं. इससे प्रभावित होकर देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर उन सभी लोगों के हौसला अफजाई के लिए आज हम लोगों ने अपने पूरे परिवार और बच्चों के साथ मिलकर थाली और ताली बजाकर उनका समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें:गया में बीटीएमसी के चालक की कोरोना वायरस से मौत की आशंका, शव के ब्लड सेंपल को भेजा गया पटना
बच्चों ने भी बजाया झाल
रविवार को जैसे ही 5 बजे वैसे ही लोग अपने बच्चों के साथ घरों की छत पर एकत्रित हो गए. लोगों ने जमकर थाली, ढोल, मृगन्द शंख, घण्टा, झाल आदि बजाया. इस दौरान छोटे बच्चे हाथ में झाल और घण्टे लेकर बजाते रहे. पूरा इलाका ढोल, नगाड़ा, घण्टी, शंख आदि की आवाज से गुंजयमान हो गया.