भोजपुर: सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद नगर निगम में गंदगी का अंबार दिख रहा है. शहरी क्षेत्र के बाहर नगर निगम के द्वारा सड़क किनारे शहर के कूड़े कचरे को फेंकने से रास्ते से गुजर रहे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. इससे राहगीर और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
बता दें कि नगर निगम कूड़े-कचरे को उठाकर आरा-पटना मुख्य मार्ग पर नाहर के किनारे फेंक रही है. इससे एक तरफ जहां सड़क के किनारे गंदगियों का अंबार लग रहा है, वहीं दूसरी तरफ महामारी फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपनी गलतियों को छुपाने के लिए नगर निगम इन कूड़े कचरे के ढ़ेर में आग भी लगा रही है. इससे पूरा हवा और वातावरण जहरीला बनता जा रहा है.
नगर आयुक्त ने किया इन बातों से इंकार
कचरे में लगे आग से निकलने वाले धुंए से सड़क पर चल रहे बाइक सवार लोगों को कुछ नहीं दिख पता. जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. वहीं इस सम्बंध में नगर आयुक्त ने इन बातों से इंकार करते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया.