भोजपुर: प्रदेश भर में बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है और इसके लिए 1475 परीक्षा केंद्र पूरे प्रदेश में बनाए गए हैं. मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. ऐसे में इस बार मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सख्त रुख अपना रहा है. वहीं, इन सब के बीच आरा के हर प्रसाद दस जैन विद्यालय केन्द्र पर गुरुवार को अभिभावकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच छात्रों को केंद्र में प्रवेश कराने के सवाल पर तीखी नोकझोंक हुई.
ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Exam: मैथ का प्रश्नपत्र वायरल, प्रशासन को जानकारी नहीं
परीक्षा केंद्र पर हंगामा
वहीं, देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया और अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. अभिभावकों को ऐसा करता देख केंद्र पर मौजूद सुरक्षाबलों ने अभिभावकों को मौके से भगा दिया. इस दौरान कुछ अभिभावकों ने स्कूल के दरबान के साथ मारपीट भी की और गेट पर जूते-चप्पल भी फेंके. थोड़ी देर बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर मामला शांत हुआ और छात्र-छात्राओं को प्रवेश करने दिया गया.
मारपीट तक पहुंचा मामला
घटना के बारे में अभिभावकों ने बताया गया कि 9:20 में ही सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य गेट को बंद कर दिया और बाहर में सैकड़ों छात्र अंदर प्रवेश करने से वंचित रह गए. इसके बाद अभिभावकों ने हंगमा मचाना शुरू कर दिया. देखते देखते बात मारपीट तक पहुंच गई. घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले को लेकर सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि 9:30 के बाद ही गेट बंद किया गया है.