भोजपुर: जिले में दो तेज रफ्तार बाइक सवार की आमने-सामने में टक्कर हो गई. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग जख्मी हो गए. घटना जिले के पवना थाना के पवना पेट्रोल पंप के पास की है. बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घना में मृतक युवक का नाम मुन्ना कुमार है, जो पहरपुर का रहने वाला है. मृतक की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
दरअसल, बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने गांव से जोकटा गांव में ससुराल जा रहा था, तब ही सामने से तेज रफ्तार से आ रही बाइक से सीधे टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद तीनों युवक सड़क पर घायल अवस्था में गिरे पड़े थे.
![भोजपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:29:33:1601121573_bh-bjhp-accident-2020-150050_25092020215624_2509f_1601051184_317.jpg)
स्थानीय लोगों ने तीनों युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन मुन्ना कुमार नाम का युवक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं घटना में 2 अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.