भोजपुर: जिले में एक व्यक्ति को हथियारबंद अपराधियों गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस सूचना मिलते ही अपराधियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है.
अपराधियों ने अधेड़ को मारी गोली
जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. जहां नगर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को आरा के गांगी के पास कुछ अपराधियों ने एक अधेड़ को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घायल के परिजन मिथुन कुमार ने बताया कि अपराधियों ने उनके नाना को गोली मार दिया और फरार हो गए. उनका किसी से विवाद नहीं था. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.