भोजपुर: आरा दुष्कर्म कांड और चर्चित देह व्यापार कांड में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने पहले ही रैकेट की संचालिका और उसके परिजन को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से कई लोगों पर इस मामले में जुड़े होने की खबरें आ रही थी.
पूछताछ में ये नाम आया सामने
दरअसल, पुलिस ने इस मामले में देह व्यापार गिरोह की संचालिका और एक नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार किया था. इन दोनों से पूछताछ के क्रम में कई नाम सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने संचालिका के बयान के अधार पर मास्टरमाइंड संजय पासवान उर्फ कथित जीजा को कैमूर और इंजीनियर अमरेश कुमार को हाजीपुर से गिरफ्तार किया है.
बना रहा हाई प्रोफाइल मामला
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है. इसमें एक राजद विधायक और कई इंजीनियरों का भी नाम सामने आ रहा है. हालांकि, हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बच रही है.
क्या था मामला ?
बता दें कि18 जुलाई की रात टाउन थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से जबरन देह व्यापार का मामला दर्ज कराया गया था. सन्देश थाना क्षेत्र की एक महिला और पटना के कदमकुआं निवासी एक युवक को किया पुलिस ने गिरफ्तार किया. महिला से धारा 164 के बयान में एक विधायक, एक अभियन्ता और शराब माफियाओं की तरफ इशारा किया जा रहा है.