भोजपुर: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बघुअई गांव में नहर में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को नहर से बाहर निकाला. वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बघुअई गांव निवासी मुद्रिका सिंह का 46 वर्षीय पुत्र शिव कुमार सिंह की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार की शाम को शिव कुमार शौच करने के लिए नहर की ओर गया था. इसी क्रम में वो नहर में डूब गया और उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शिव कुमार सिंह की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.