भोजपुर: बिहार के भोजपुर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई. थोड़ी देर पहले बड़ी बहन को बारात संग विदा किया गया. उसके कुछ ही देर बाद छोटी बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना में मृतका का जीजा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. दोनों बाइक से बाजार जा रहे थे तभी पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां के पास की है.
ये भी पढ़ें: Bhojpur News: भोजपुर में शिक्षक की पीट पीटकर हत्या, एक दिन बाद होनी थी शादी
परिवार में मचा कोहराम : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एरौड़ा गांव में विनय साह के घर बेटी रेशम की बीती रात पतरिया नवादा से बारात आई थी. पूरी रात खुशनुमा माहौल में शादी विवाह संपन्न हुआ. सुबह बारात को विदा कर दिया गया. इधर विनय साह के बड़े भाई अनिल कुमार गुप्ता की बेटी नीतू की शादी को लेकर आज मंगलवार तिलक होने वाला था. घटना से परिवार मे कोहराम मच गया.
बाइक और पिकअप में टक्कर : तिलक की तैयारी को लेकर विनय कुमार गुप्ता की सबसे छोटी बेटी नौवीं की छात्रा 14 वर्षीय शीशम कुमारी अपने जीजा हरेराम साह व एक अन्य लड़की के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार करने गड़हनी बाजार जा रहे थे. तभी गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां के समीप पिकअप ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे शीशम कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जीजा की हालत गंभीर: स्थानीय लोग और परिजनों ने आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना में मृतका के जीजा पीरो थाना क्षेत्र के बरांव निवासी अमीरचंद साह के पुत्र हरेराम साह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी. डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी हरेराम साह को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है.