भोजपुर: जिले के सहार थाना क्षेत्र के अनुवा गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं गंभीर रुप से घायल दूसरे युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार जिले के सहार थाना क्षेत्र के अनुवा गांव के पास एक बाइक और पिकअप वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पतरिहां गांव निवासी मंटू श्रीवास्तव और राजू श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में भर्ती कराया गया.
इलाज के दौरान एक युवक की मौत
इलाज के दौरान मंटू श्रीवास्तव की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक राजू श्रीवास्तव को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. घटना की सूचना पाकर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रानी राय ने सहार हॉस्पिटल पहुंचकर घायल का हाल चाल जाना.