भोजपुर(आरा): आरा की धरती हमेशा से ही सांस्कृतिक सुगंध और प्रतिभाओं से भरी रही है. यहां की मिट्टी की सुगंध राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक बिखरी है. इतना ही नहीं यहां की गुरु-शिष्य परंपरा और यहां के गुरुओं से मिलने वाली तालीम से कई लोगों ने अपनी पहचान हासिल की है. जिले के निखिल रंजन इनदिनों फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल में अपनी आवाज से सभी का मन मोह रहे हैं.
जिले के प्रसिद्ध गुरु बक्शी विकास से तालीम लेकर निखिल रंजन ने फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल के तीन राउंड क्लीयर कर लिए हैं. चौथे राउंड में उनका पर्सनल इंटरव्यू अभी हुआ है. निखिल की कामयाबी पर जिलावासी काफी खुश हैं. सभी का कहना है कि निखिल ने राष्ट्रीय स्तर पर भोजपुर और बिहार का नाम रोशन किया है.
विरासत में मिला संगीत
निखिल रंजन हाथों में गिटार लेकर जब गुनगुनाते हैं तो सुनने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते है. निखिल रंजन को संगीत विरासत में मिला है. उनके परिवार में संगीत तीन पीढ़ियों से चली आ रही है. उनके नाना पंडित दुधेश्वर लाल बहुत बड़े शास्त्रीय गायक और संगीत के विद्वान रहे. बड़ी मौसी विदुषी कमला देवी और विदुषी बिमला देवी आकाशवाणी और दूरदर्शन की मशहूर गायिका हैं. मामा शिवंदन प्रसाद श्रीवास्तव तबला के विद्वान हैं. तीसरी पीढ़ी में इनकी बहन अंजलि बाला और भाई मोहनवीणा के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय कथक नर्तक बक्शी विकास और पूजा कुमारी कथक, सुप्रिया कुमारी शास्त्रीय गायन के कुशल कलाकार हैं.
की इंजीनियरिंग की पढ़ाई
इलाहाबाद एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय से इंजिनियरिंग कर चुके निखिल को हमेशा से अपने अजीज दोस्त राहुल कुमार का साथ मिला. राहुल ने निखिल को गिटार बजाना सिखाया. पढ़ाई के बाद अक्सर निखिल और राहुल घंटों गिटार बजाने लगे. धीरे-धीरे यह शौक जुनून बन गया. साल 2006 में उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इन्डिया कलचरल एशोसिएशन द्वारा अखिल भारतीय नाट्य नृत्य महोत्सव में उन्होंने प्रथम पुरस्कार जीता. उसके बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा.
जीत चुके हैं कई पुरस्कार
साल 2007 में निखिल ने हिमांचल प्रदेश के सोलन में अखिल भारतीय नाट्य नृत्य महोत्सव में प्रथम पुरस्कार हासिल किया. निखिल रंजन ने गायन की शिक्षा गुरू बक्शी विकास से हासिल की है. वे भोजपुर के गोढना रोड निवासी दिलीप कुमार और मीना कुमारी के बेटे हैं. निखिल को फिल्मी संगीत के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत और वेस्टर्न म्यूजिक के संयोग से बने फ्यूजन म्यूजिक में दिलचस्पी है. इसमें वे माहिर भी हैं.