ETV Bharat / state

भोजपुर में नवविवाहिता का बधार में मिला शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप

भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में बधार से नवविवाहिता का शव (Dead Body Found in Bhojpur) मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी.

Newlyweds Murdered for Dowry
नवविवाहिता का बधार में मिला शव
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 3:53 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Newlyweds Dies in Bhojpur ) हो गयी. नवविवाहिता का शव गांव के पा बधार से बरामद हुआ. बधार में महिला का शव मिलने की खबर थोड़ी देर में आसपास के इलाके में फैल गयी और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. इस दौरान किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- क्या हो रहा बिहार में.. विधानसभा परिसर के बाद अब औरंगाबाद सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें

मृतका की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र (Woman Dies in Shahpur Police Station Area) के धमवल गांव निवासी महेश गोंड़ की 20 वर्षीय पत्नी मधु देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने मृतका के पति और उसकी भाभी पर हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

मृतका के पिता अजय कुमार ने बताया कि 2017 में उन्होंने अपनी बेटी मधु देवी की शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत धमवल गांव निवासी महेश गोंड़ से की थी. शादी के बाद से ही वह बुलेट गाड़ी की मांग कर था. उन्होंने बुलेट देने से इंकार कर दिया तो वो उनकी बेटी मधु देवी को प्रताड़ित करने लगा. जिससे उनकी बेटी शादी कुछ दिन बाद से करीब 6 महीने तक मायके में रही. इसके बाद वह प्रताड़ित नहीं करने का आश्वासन देकर दोबारा उसे ले गया.

उन्होंने बताया कि दहेज में बुलेट की मांग को लेकर बेटी को उसका पति और उसकी जेठानी प्रताड़ित करती थी. बेटी को जब उसके पति के अवैध संबंध होने की जानकारी मिली तो पति और उसकी जेठानी ने गला घोटकर बेटी की हत्या कर दी और शव को बधार में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- कोविड से मौत की अधूरी लिस्ट पर भड़के CM, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से बोले- '..ये ठीक नहीं है'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Newlyweds Dies in Bhojpur ) हो गयी. नवविवाहिता का शव गांव के पा बधार से बरामद हुआ. बधार में महिला का शव मिलने की खबर थोड़ी देर में आसपास के इलाके में फैल गयी और भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. इस दौरान किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- क्या हो रहा बिहार में.. विधानसभा परिसर के बाद अब औरंगाबाद सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें

मृतका की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र (Woman Dies in Shahpur Police Station Area) के धमवल गांव निवासी महेश गोंड़ की 20 वर्षीय पत्नी मधु देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने मृतका के पति और उसकी भाभी पर हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

मृतका के पिता अजय कुमार ने बताया कि 2017 में उन्होंने अपनी बेटी मधु देवी की शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत धमवल गांव निवासी महेश गोंड़ से की थी. शादी के बाद से ही वह बुलेट गाड़ी की मांग कर था. उन्होंने बुलेट देने से इंकार कर दिया तो वो उनकी बेटी मधु देवी को प्रताड़ित करने लगा. जिससे उनकी बेटी शादी कुछ दिन बाद से करीब 6 महीने तक मायके में रही. इसके बाद वह प्रताड़ित नहीं करने का आश्वासन देकर दोबारा उसे ले गया.

उन्होंने बताया कि दहेज में बुलेट की मांग को लेकर बेटी को उसका पति और उसकी जेठानी प्रताड़ित करती थी. बेटी को जब उसके पति के अवैध संबंध होने की जानकारी मिली तो पति और उसकी जेठानी ने गला घोटकर बेटी की हत्या कर दी और शव को बधार में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- कोविड से मौत की अधूरी लिस्ट पर भड़के CM, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से बोले- '..ये ठीक नहीं है'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.