भोजपुर(सहार): जिले में नवविवाहिता की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. घटना के बाद से महिला के पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों घर से फरार हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सहार थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव का है. जहां मनु यादव की 20 वर्षीय पत्नी ललिता देवी की मौत की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया. मृतिका के पिता दूधनाथ सिंह ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
मृतिका के पिता ने बताया कि बीते साल जून महीने में बेटी की शादी हुई थी. उस वक्त सामार्थ के हिसाब से दहेज और सामान दिया था. लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उससे सोने की चैन की मांग की जा रही था. चैन नहीं दे पाने की स्थिति में रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई.