भोजपुर: एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान राजकुमार उर्फ लक्ष्मण प्रसाद के रूप में हुई है. जो शहर के टाउन थाना क्षेत्र के पांडेय टोला महादेवा का निवासी है.
अपराधियों ने की अधेड़ की हत्या
मृत युवक के चेहरे को ईंट-पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया है ताकि उसकी पहचान न हो सके. अहले सुबह सफाईकर्मियों ने शव को सड़क किनारे पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर नवादा थाने की पुलिस पहुंच घटना की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- करोड़ों का इकलौता वारिस है रूपेश का हत्यारोपी, ऋतुराज ने अपने पिता पर ही तान दी थी पिस्टल
एसपी कार्यालय के पास हुई घटना
वहीं एसपी कार्यालय के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी है. मामले में पुलिस ने कहा कि सूचना पर घटनास्थल पर पहुचे है और शव का पोस्टमार्टम करा कर आगे की छानबीन की जायेगी. मृत युवक पेशे से बिजली मिस्त्री का काम करता था. सूत्रों की माने तो प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या देर रात कुछ शराबियों के द्वारा की गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है.