भोजपुर(कोइलवर): जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला. कोइलवर नगर पंचायत में मेन रोड पर भीषण जलजमाव की समस्या वाली खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद उस खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर कार्यालय के पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी और मुख्य पार्षद विनोद कुमार ने मौके का जायजा लिया.
इस निरीक्षण के दौरान तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क पर जमा कीचड़ को हटवाकर, वहां ईंट का टुकड़ा और मिट्टी भराई करवाया गया. जिससे जलजमाव की समस्या से निजात मिली. साथ ही सड़क पर जमा पानी के निकासी के लिए ह्यूम पाइप लगवाने के निर्देश दिए गए. जिससे जल जमाव से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सके.
सड़क नव निर्माण के लिए जिला परिषद से लिया जा रहा एनओसी
इस मौके पर कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-2 में स्थित स्कूल के पास जलजमाव को लेकर पानी निकासी के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया गया. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी ने बताया कि स्कूल के पास नाला उड़ाही करवाने के बाद ही लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी. इस निरीक्षण के दौरान मुख्य पार्षद विनोद कुमार ने कहा कि मुख्य सड़क के नवनिर्माण के लिए जिला परिषद से एनओसी लिया जा रहा है. जिससे सड़क को आरसीसी बनाने को लेकर विभाग के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके.