भोजपुर (पीरो): प्रदेश सहित पूरे देश में लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. वहीं, जिले में सरकारी शौचालय में यूरिन के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं. शहर के लोहिया चौक स्थित सरकारी शौचालय में यूरिन के लिए 5 रुपये चुकाना पड़ रहा है. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध जताया.
देखरेख करने वाले कर रहे मनमानी
पीरो नगर पंचायत के मेन लोहिया चौक पर करीब 5 वर्ष पूर्व डिलक्स शौचालय बनवाया गया था. शौचालय का देखरेख करने वालों पर मनमानी का आरोप लगाया गया है. लोगों का कहना है कि नियम के अनुसार यूरिन करने के लिए पैसे नहीं चुकाने पड़ते हैं. लेकिन यहां इसके लिए प्रति व्यक्ति 5 रुपये वसूले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ललन सिंह का बड़ा बयान- भूपेंद्र यादव चाहें तो RJD का BJP में हो जाएगा विलय
मामले को लेकर जाएंगे कोर्ट
बता दें कि लोहिया चौक पीरो का मुख्य चौक है. यहां लोगों की भीड़ जुटती है. महिलाओं का भी जमावड़ा रहता है. ऐसे में यह शौचालय लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा था. लेकिन अब मनमाने तरीके से वसूले जा रहे पैसे से लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं. बार एसोसिएशन पीरो के पूर्व अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह और उपप्रमुख अरुण कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की बात कही.