भोजपुर: जिले में रविवार की शाम टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी है. जख्मी युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
वार्ड नंबर 26 के पार्षद का भतीजा है जख्मी युवक
बताया जा रहा है कि जख्मी युवक आरा नगर निगम के वार्ड नंबर 26 के पार्षद का भतीजा है. घटना के कारणों पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार घायल टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी मो. इस्लाम उर्फ टेनी का बेटा मो. तालिब है. सूचना मिलते ही मौके पर टाउन थाना प्रभारी जनमेजय राय पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं.
जांच कर रही पुलिस
बताया जाता है कि अबरपुल पर सब्जी बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जख्मी विवाद सुलझाने के लिए गया था. तभी उसे गोली मार दी गयी. हालांकि इस बाबत नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होगा.