ETV Bharat / state

युवक ने खुद को मारी गोली, मौत से पहले फेसबुक पर LIVE आकर DGP से लगायी गुहार - Bhojpur youth shot dead

एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. लेकिन ये हत्या या आत्महत्या है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक युवक मरने से पहले फेसबुक पर लाइव आया था.

Young man died after being shot in Bhojpur
Young man died after being shot in Bhojpur
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 6:44 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 11:04 AM IST

भोजपुर: जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकवना गांव के बाधार में देर शाम एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. हालांकि युवक को गोली मारी गई है या फिर उसने आत्महत्या की है, इसका पता नहीं चल पाया है. जबकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

मृत युवक की पहचान एकवना गांव निवासी विनोद सिंह के बेटे सुमित सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक मरने से पहले सोशल मीडिया के फेसबुक पर लाइव आया था. जहां युवक ने बिहार के डीजीपी से कुछ गुहार लगाते हुए अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक कलह की बात का जिक्र भी किया था.

bhojpur
जांच में जुटी पुलिस

हत्या की आशंका
सुमित सिंह के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि सुमित घर से बाहर था. उसके मोबाइल से मैसेज आया कि ऐसी घटना हुई है. जब हमसब गए तो देखा कि उसकी मौत हो गई है. घटना को अंजाम किसने दिया है, यह मालूम नहीं है.

देखें रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है. वहीं, एएसआई ने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतल और खाने का सामान बरामद किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि फेसबुक लाइव सहित पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है.

भोजपुर: जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकवना गांव के बाधार में देर शाम एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. हालांकि युवक को गोली मारी गई है या फिर उसने आत्महत्या की है, इसका पता नहीं चल पाया है. जबकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

मृत युवक की पहचान एकवना गांव निवासी विनोद सिंह के बेटे सुमित सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक मरने से पहले सोशल मीडिया के फेसबुक पर लाइव आया था. जहां युवक ने बिहार के डीजीपी से कुछ गुहार लगाते हुए अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक कलह की बात का जिक्र भी किया था.

bhojpur
जांच में जुटी पुलिस

हत्या की आशंका
सुमित सिंह के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि सुमित घर से बाहर था. उसके मोबाइल से मैसेज आया कि ऐसी घटना हुई है. जब हमसब गए तो देखा कि उसकी मौत हो गई है. घटना को अंजाम किसने दिया है, यह मालूम नहीं है.

देखें रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है. वहीं, एएसआई ने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतल और खाने का सामान बरामद किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि फेसबुक लाइव सहित पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.