ETV Bharat / state

भोजपुर: बेकाबू ट्रैक्टर ने पिता-पुत्री को रौंदा, पिता की मौके पर ही मौत

जिले के सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत नासरीगंज- सकड्डी स्टेट हाइवे पर बड़की खड़ाव कानी पुल के पास सोमवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पिता और पुत्री दोनों को रौंद दिया. सड़क दुर्घटना में पिता की मौत मौके पर ही हो गई.

bhojpur
भोजपुर
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:55 PM IST

भोजपुर: जिले के सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत नासरीगंज- सकड्डी स्टेट हाइवे पर बड़की खड़ाव कानी पुल के पास सोमवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक पिता और पुत्री दोनों को रौंद दिया. इस सड़क दुर्घटना में पिता की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक 45 वर्षीय राघवेन्द्र यादव जिले के लोदीपुर गांव निवासी थे.

हादसे में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. लोगों ने कानी पुल-लोदीपुर गांव के पास नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क पर उतरे लोगों को शांत कराने के प्रयास में लगी है. सड़क जाम और हंगामा के कारण परिचालन अवरुद्ध हो गया है.

घायल छात्रा की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार सहार थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी राघवेन्द्र यादव सोमवार की सुबह करीब सात बजे अपनी 16 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी को लेकर ट्यूशन पढ़ाने के लिए कोचिंग सेंटर पहुंचाने साइकिल से खैरा बाजार जा रहे थे. इस दौरान नासरीगंज- सकड्डी स्टेट हाईवे पर बड़की खड़ाव कानी पुल के पास बेकाबू ट्रैक्टर ने पिता और पुत्री दोंनों को रौंद दिया. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पुत्री बबली कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गई.

दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घायल छात्रा को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सहार पीएचसी ले जाया गया. जहां छात्रा की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बाद में दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई. हादसे में घायल बबली कुमारी की भी हालत गंभीर बताई जाती है. वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ हाईवे को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सहार थानाध्यक्ष मनिन्द्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. दुर्घटना से नाराज लोग अनियंत्रित परिचालन, चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा के लिए सड़क जाम कर हंगामा कर रहे है. पुलिस किसी तरह समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने में लगी हुई हैं. सड़क जाम के कारण पुल के दोंनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

भोजपुर: जिले के सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत नासरीगंज- सकड्डी स्टेट हाइवे पर बड़की खड़ाव कानी पुल के पास सोमवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक पिता और पुत्री दोनों को रौंद दिया. इस सड़क दुर्घटना में पिता की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक 45 वर्षीय राघवेन्द्र यादव जिले के लोदीपुर गांव निवासी थे.

हादसे में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. लोगों ने कानी पुल-लोदीपुर गांव के पास नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क पर उतरे लोगों को शांत कराने के प्रयास में लगी है. सड़क जाम और हंगामा के कारण परिचालन अवरुद्ध हो गया है.

घायल छात्रा की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार सहार थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी राघवेन्द्र यादव सोमवार की सुबह करीब सात बजे अपनी 16 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी को लेकर ट्यूशन पढ़ाने के लिए कोचिंग सेंटर पहुंचाने साइकिल से खैरा बाजार जा रहे थे. इस दौरान नासरीगंज- सकड्डी स्टेट हाईवे पर बड़की खड़ाव कानी पुल के पास बेकाबू ट्रैक्टर ने पिता और पुत्री दोंनों को रौंद दिया. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पुत्री बबली कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गई.

दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घायल छात्रा को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सहार पीएचसी ले जाया गया. जहां छात्रा की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बाद में दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई. हादसे में घायल बबली कुमारी की भी हालत गंभीर बताई जाती है. वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ हाईवे को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सहार थानाध्यक्ष मनिन्द्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. दुर्घटना से नाराज लोग अनियंत्रित परिचालन, चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा के लिए सड़क जाम कर हंगामा कर रहे है. पुलिस किसी तरह समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने में लगी हुई हैं. सड़क जाम के कारण पुल के दोंनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.