आराः शहर के नवादा थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
लोगों में आक्रोश
घटनास्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने पर लोग काफी आक्रोश हो गए. जिस वजह से पुलिस और अग्निशमन दोनों को पब्लिक के कोप का भाजन बनना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने ट्रक पर तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया. मामला नवादा थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज पुल का है.
ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हो गई ट्रक
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन लोग खजुराहटा से लड़की देखकर वापस घर लौट रहे थे. तभी नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज पर सामने से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में ठोकर मारते हुए रौंदा डाला. जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया.
एक की नहीं हो सकी पहचान
मृतक की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के निवासी बद्री प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र संजय प्रसाद के रूप में हुई है, जबकि दो घायलों में एक गजराज गंज ओपी क्षेत्र के परमेश्वर प्रसाद है., जबकि एक अन्य की पहचान नहीं हुई है. आगजनी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता को स्थानीय लोगों ने निशाना बनाया. इस दौरान लोगों ने जमकर पथराव किया.
अफरातफरी का माहौल
लगभग दो घण्टे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस स्थिति पर काबू पा सकी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.