भोजपुर: बिहार के भोजपुर में चर्चित प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र सिंह उर्फ केबी हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता मिली है. शहर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में आरोपी सुमित सिंह ने पुलिसिया दबिश के कारण एसपी संजय कुमार सिंह (SP Sanjay Kumar Singh) के समक्ष जाकर सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मुख्य आरोपी के बयान के बाद प्रेस कांफ्रेंस संबोधित करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें: बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान
प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र सिंह मर्डर आरोपी ने सरेंडर किया: भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा है कि भोजपुर के प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र सिंह की हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त सुमीत सिंह (Property Dealer Murderer Surrender At Bhojpur) ने पुलिस के सामने हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल करते हुए सरेंडर किया है. सरेंडर करने के बाद अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि बर्थडे पार्टी के दौरान मटन और शराब का कॉकटेल पार्टी चल रहा था. जहां उस दिन पार्टी में शामिल हुए प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र सिंह और अपराधी सुमित सिंह नशे में धुत होकर एक दूसरे पर अभद्र टिप्पणी और गाली गलौज करने लगा. जिसके बाद सुमीत सिंह ने प्रॉपर्टी डीलर के कमर से पिस्टल छीनकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया जिसमें जितेंद्र को चार गोली लग गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. गोलीबारी करने के बाद सुमित मौके से फरार हो गया.
शहर के पुलिस कप्तान संजय कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी के दौरान मौजूद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके अलावा घटना में उपयोग किये गए हथियार के बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. जबकि गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया है कि हत्या के सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने हथियार को नदी में फेंक दिया है. जिसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दरभंगा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, सिर में 2 गोली मारकर हुई हत्या
गौरतलब है कि प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र सिंह की हत्या पिछले 5 अक्टूबर यानी विजयादशमी की देर रात को नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मोहल्ले में बर्थडे पार्टी के दौरान की गई थी. मृतक प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र सिंह का पहले से भी कई आपराधिक इतिहास रहा है. जबकि इस कांड में मृतक के परिजनों ने पांच नामजद लोगों के साथ सात अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें नगर थाना क्षेत्र के महावीर टोला निवासी मुख्य अभियुक्त सुमित सिंह ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. जबकि इस कांड में शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.
"भोजपुर के प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र सिंह की हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त सुमीत सिंह ने पुलिस के सामने हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल किया है. जिसके बाद सरेंडर करने के बाद अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि बर्थडे पार्टी के दौरान मटन और शराब का कॉकटेल पार्टी चल रहा था. उसी दिन पार्टी में शामिल हुए प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र सिंह और अपराधी सुमित सिंह दोनों नशे में धूत होकर एक दूसरे पर अभद्र टिप्पणी और गाली गलौज कर रहे थे. इसी बात से गुस्से में आकर सुमीत सिंह ने प्रॉपर्टी डीलर के कमर से पिस्टल छीनकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया जिसमें जितेंद्र को चार गोली लगी और उसकी मौत हो गई". - संजय कुमार सिंह, एसपी भोजपुर
यह भी पढ़ें- भोजपुर में पैसे के विवाद में गोली मारकर हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका