भोजपुर: बिहार के भोजपुर में आरा सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें मिली (Liquor Bottles Found in Ara Sadar Hospital) हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और जनप्रतिनिधी वार्ड के पास शराब की कई बोतलें फेंकी हुई मिली. ये घटना आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के जीर्णोद्धार के समय की है. भोजपुर के डीएम रौशन कुशवाहा सदर अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से जुड़े थे. एक तरफ, जहां उद्घाटन का चकाचौंध था तो वहीं, सिर्फ लगभग 15 गज की दूरी पर शराब की कई बोतलें फेंकी हुई पाई गई.
ये भी पढ़ें- RRB NTPC पर हंगामा: कहीं धू धूकर जली ट्रेन.. कहीं पुलिस पर बरसे पत्थर.. आश्वासन का बिहार में नहीं कोई असर
खाली शराब की बोतल खुलेआम शराबबंदी की पोल खोल रहा था. उद्घाटन के दौरान सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से लेकर बड़े-बड़े पोस्ट के चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधक डीएम के आने के बाद अपने कामों की तारीफ करवाने में जुटे थे. लेकिन, अस्पताल प्रसाशन के लापरवाह नतीजे का सबूत वहां पड़ी शराब की खाली बोतलें और प्लास्टिक का ग्लास बयां कर रही थी.
उद्घाटन के बाद डीएम ने शराब की खाली बोतल मिलने को लेकर कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस बात को दिखवाते हैं और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा शराब की बोतल को देखने भी पहुंचे. जिसके बाद, अस्पताल प्रसाशन हरकत में आया और जल्दी-जल्दी में इमरजेंसी वार्ड के पास फेंकी गई शराब की बोतल को उठवाकर फेंकवाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब तस्करी का खेल जारी है. पुलिस शराब के धंधेबाजों पर नकले कसने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन, शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. पीने वाले शराब खरीदकर पी रहे हैं. बता दें कि अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू किया गया था. तमाम राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था. अब शराबबंदी लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी बिहार में शराब पीने के मामले कम नहीं हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बक्सर में मां ने अपने 3 बच्चों के साथ की आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दी जान
ये भी पढ़ें- Vaishali Crime: झंडोतोलन के तुरंत बाद अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, इलाके में तनाव
बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP