भोजपुर: जगदीशपुर विधानसभा अंतर्गत पीरो प्रखंड में 16 पंचायतों के जेडीयू प्रभारियों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने सरकार के कामकाजों को गिनाया.
पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे का तेजी से विकास हो रहा है. यहां विकास दर 11 प्रतिशत से भी ज्यादा है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 तक विकसित बिहार बनाने का है. इसलिए 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और हम 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. इसके लिए एनडीए के घटक दल अभी से तैयारी में जुट गए हैं.
बिहार, देश दुनिया के लिए बना है रोल मॉडल
प्रदेश के विकास के बारे में भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि सीएम ने राज्य को विकसित बनाने के लिए सात निश्चय कार्यक्रम और जल जीवन हरियाली जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट शुरू किये हैं. जिसकी सराहना हर जगह हो रही है. अभी से समय में बिहार, देश दुनिया के लिए रोल मॉडल बन गया है. महिला आरक्षण, जल संरक्षण, शराबबंदी जैसे हमारे कार्यकर्मों को केंद्र सरकार और दूसरे राज्यों की सरकारें अपना रही है. इस संवाददाता सम्मेलन में जदयू के जगदीशपुर विधानसभा प्रभारी आनंद कुमार रजक, अशोक कुशवाहा, अरूण प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.