भोजपुर: जाप प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने कड़ा ऐतराज जताया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब सरकार की पोल खुलने लगी तो पप्पू यादव पर गलत आरोप लगाकर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़े:32 साल पुराने मामले में पप्पू यादव गिरफ्तार, पटना से मधेपुरा ले गई पुलिस
जाप प्रदेश प्रवक्ता ने राज्य सरकार के खिलाफ ये सारी बातें आज आरा में प्रेस से बातचीत के दौरान कही. जाप प्रदेश प्रवक्ता बबन यादव ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सीधे तौर पर राज्य सरकार पर गलत केस कर उन्हें फंसाने का आरोप लगाते हुए सरकार द्वारा निर्लज्जता की सारी हदें पार कर देने की बात कही. उन्होंने जल्द से जल्द पप्पू यादव को रिहा करने की मांग की. इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने पप्पू यादव को जन-जन का नेता बताते हुए उनकी जल्द रिहाई न होने पर बड़ा जन आंदोलन खड़ा होने की बात कही.
इसे भी पढ़े: पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार