आरा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. जाप के भोजपुर जिले के नेताओं ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी लोकतंत्र की गिरफ्तारी है.
पप्पू यादव की गिरफ्तारी राजनैतिक- जाप
नेताओं ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी राजनैतिक रूप से प्रेरित है. बिहार सरकार की कुव्यवस्था और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के एम्बुलेंस भ्रष्टाचार का खुलासा करने की वजह से उन्हें जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि जो पार्टी 40 एम्बुलेंस के लिए ड्राईवर नहीं ढूंढ़ सकती वो भारत को विश्वगुरु कैसे बनाएंगी.
इसे भी पढ़ें: पप्पू यादव की रिहाई के लिए रंजीत रंजन ने दी भूख हड़ताल की धमकी, बोलीं- 'नीतीश जी आपने छेड़ा है...हम भी छोड़ेंगे नहीं'
जाप करेगी उग्र प्रदर्शन
जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेल में पप्पू यादव के साथ अनहोनी हो सकती है. उन्होंने सरकार को ये चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया तो राज्यभर में सरकार के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन होगा.