बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : जगदीशपुर विधानसभा सीट आरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. वर्तमान में ये सीट आरजेडी के पास है. आरजेडी यहां से लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुकी है. पहले चरण के मतदान के तहत इस सीट पर भी चुनाव 28 अक्टूबर को होने हैं.
जगदीशपुर विधानसभा सीट 1951 से ही अस्तित्व में है. शुरूआती चुनावों में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की. लेकिन 1985 के बाद कांग्रेस का अकाउंट पूरी तरह क्लोज हो गया.
- यहां मतदाताओं की बात करें तो कुल वोटरों की संख्या 2 लाख 85 हजार 267 हैं.
-
अगिआंव में तीसरी बार होने जा रहा मतदान, जनता किसका करेगी कल्याण?https://t.co/AR6UNCHsV4
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अगिआंव में तीसरी बार होने जा रहा मतदान, जनता किसका करेगी कल्याण?https://t.co/AR6UNCHsV4
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 12, 2020अगिआंव में तीसरी बार होने जा रहा मतदान, जनता किसका करेगी कल्याण?https://t.co/AR6UNCHsV4
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 12, 2020
-
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
जगदीशपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन की ओर आरजेडी प्रत्याशी जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेंगे. वहीं, एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जाप और एलजेपी उम्मीदवार भी यहां से जीत की उम्मीद लगाये हुए हैं.
पार्टी | उम्मीदवार का नाम |
आरजेडी | राम बिषुन सिंह |
जदयू | शुषुम्लता |
लोजपा | भगवान सिंह कुशवाहा |
जाप | दिनेश कुमार सिंह |