भोजपुर: केद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिन की लॉक डाउन की घोषणा की है. इस लॉक डाउन का व्यापक असर भोजपुर में देखने को मिल रहा है. शहर में बुधवार को कर्फ्यू जैसा माहौल है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
भोजपुर शहर में इमरजेंसी सेवाओं से संबंधित दुकानों को छोड़कर सभी तरह के व्यावसायिक दुकान बंद दिखे. जिससे बाजरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. बाजार में सिर्फ पेट्रोल पंप, दूध, दवा जैसी इमरजेंसी सेवाओं की दुकानें ही खुली है. लॉक डाउन सफल बनाने के लिए पुलिस भी सड़कों पर मुस्तैद दिख रही है. सडकों पर यात्री बस, ऑटों सहित सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद है.
'लॉक डाउन ही है बस उपाय'
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन जैसे प्रभावी कदम से ही संक्रमण की चेन टूटेगी. मौसमी बीमारियां जैसे वायरल के मरीजों में भी कमी आएगी. लोगों को कोरोना वायरस को लेकर काफी सजग रहना चाहिए.